फोटो गैलरी

Hindi Newsआतंक पर भारत के नए रुख से पाक में हड़कंप

आतंक पर भारत के नए रुख से पाक में हड़कंप

उग्रवाद और आतंकवाद पर भारत सरकार के नए रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। म्यांमार में उग्रवादियों पर हुई कार्रवाई के बाद गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा,‘जो भारत के बदले हुए रुख...

आतंक पर भारत के नए रुख से पाक में हड़कंप
एजेंसीFri, 12 Jun 2015 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

उग्रवाद और आतंकवाद पर भारत सरकार के नए रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। म्यांमार में उग्रवादियों पर हुई कार्रवाई के बाद गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा,‘जो भारत के बदले हुए रुख से डर गए हैं वह प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’ उधर, पाक संसद ने भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर नेताओं के बयान की निंदा की। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय नेताओं के कथित आक्रामक बयान को माहौल बिगाड़ने वाला करार दिया।

दुनिया का नजरिया बदला:पर्रिकर ने एक सेमिनार में कहा,अगर सोच में बदलाव आता है तो चीजें बदलती हैं। उग्रवादियों के खिलाफ एक सामान्य कार्रवाई ने अब भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। सेना की यह कार्रवाई जरूरी थी। इससे सेना का मनोबल भी बढ़ा है।’

पाक जवाब देने में सक्षम : भारत के इस रुख पर पाक के उच्च सदन के नेता रजा जफरुल हक ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, पाकिस्तान भारत की आधिपत्य वाली मानसिकता को खारिज करता है। हमारी सेना किसी भी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। वहीं शरीफ ने कहा, पूरा देश भारतीय नेताओं के बयान से बेहद निराश है। हम हर कीमत पर अपने हितों की रक्षा करेंगे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें