फोटो गैलरी

Hindi Newsटाट्रा रिश्वत मामले में तेजिंदर को जेल

टाट्रा रिश्वत मामले में तेजिंदर को जेल

दिल्ली की एक अदालत ने टाट्रा ट्रक घूस मामले में सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) तेजिंदर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज...

टाट्रा रिश्वत मामले में तेजिंदर को जेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Sep 2014 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक अदालत ने टाट्रा ट्रक घूस मामले में सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) तेजिंदर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

तेजिंदर सिंह पर टाट्रा ट्रक की खरीद-फरोख्त के लिए पूर्व आर्मी प्रमुख जनरल वीके सिंह को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है। पटियाला हाउस स्थित सीबीआई स्पेशल जज मधु जैन की अदालत ने कहा कि मामले की जांच के दौरान उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। लेकिन अब कोई राहत नहीं दी जा सकती। अदालत ने इस मामले में तेजिंदर सिंह के खिलाफ समन जारी किए थे। जिसके बाद वो अदालत में उपस्थित हुए।
(व.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें