फोटो गैलरी

Hindi Newsधर्मांतरण पर और तेज हुई तकरार

धर्मांतरण पर और तेज हुई तकरार

धर्मांतरण के मुद्दे पर रविवार को सरकार और विपक्ष के बीच तकरार और बढ़ गई। गुजरात के वलसाड जिले में शनिवार को 200 ईसाइयों के धर्म परिवर्तन कराने के मामले पर विपक्ष ने सरकार और संघ पर तीखा हमला किया।...

धर्मांतरण पर और तेज हुई तकरार
एजेंसीMon, 22 Dec 2014 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

धर्मांतरण के मुद्दे पर रविवार को सरकार और विपक्ष के बीच तकरार और बढ़ गई। गुजरात के वलसाड जिले में शनिवार को 200 ईसाइयों के धर्म परिवर्तन कराने के मामले पर विपक्ष ने सरकार और संघ पर तीखा हमला किया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ और बजरंग दल जबर्दस्ती लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, जो गलत है। वहीं, माकपा ने भी सरकार से संघ प्रायोजित घर वापसी बंद करने की मांग की।

सरकार ने दिया जवा : संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर लोग स्वेच्छा से धर्मांतरण कर रहे हैं, तो उसमें क्या किया जा सकता है। यदि बल पूर्वक ऐसा हो रहा है, तो राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक देशव्यापी कानून बनाने का प्रस्ताव किया है, लेकिन विपक्ष इस पर भी सकारात्मक नहीं है। बिना सहमति के सरकार कोई  कानून नहीं लाएगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें