फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व में भारत में टीबी के सर्वाधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

विश्व में भारत में टीबी के सर्वाधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में विश्व के मुकाबले टीबी और विभिन्न दवाओं के प्रति प्रतिरोध रखने वाले टीबी (एमडीआर) के मामले सर्वाधिक हैं। भारत में इन दोनों प्रकार की टीबी के 27 फीसदी मामले...

विश्व में भारत में टीबी के सर्वाधिक मामले: डब्ल्यूएचओ
एजेंसीFri, 28 Nov 2014 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में विश्व के मुकाबले टीबी और विभिन्न दवाओं के प्रति प्रतिरोध रखने वाले टीबी (एमडीआर) के मामले सर्वाधिक हैं।

भारत में इन दोनों प्रकार की टीबी के 27 फीसदी मामले हैं और इनमें विश्व में भारत का स्थान भले ही 14वां और 15वां हो लेकिन आबादी अधिक होने के कारण यहां ऐसे मरीजों की संख्या सर्वाधिक है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्ष 2014 की टीबी रिपोर्ट के हवाले से आज यह जानकारी दी। सरकार द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 में देश में टीबी के 14, 16, 014 मामले थे जबकि एमडीआर टीबी के 23, 157 मामले थे।

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में टीबी के सर्वाधिक मामले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें