फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत अलर्ट, PAK से लगा 10 KM का इलाका खाली

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत अलर्ट, PAK से लगा 10 KM का इलाका खाली

POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की आशंका के चलते सीमा से लगे 10 किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया...

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत अलर्ट, PAK से लगा 10 KM का इलाका खाली
एजेंसीFri, 30 Sep 2016 07:22 AM
ऐप पर पढ़ें

POK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की आशंका के चलते सीमा से लगे 10 किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है। इस दायरे में आने वाले सभी गांववालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। 

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास के सरकारी अस्पतालों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सभी तटीय सीमाओं और सैन्य प्रतिष्ठानों की चौकसी भी बढ़ा दी गई है। 

उधर, कश्मीर में सीमा पार से व्यापार कुछ देर के लिए बाधित रहा। हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच व्यापार सामान्य रहा।  बीएसएफ मुख्यालय ने जम्मू, पंजाब, राजस्थान औैर गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपनी सभी इकाइयों को चौकसी बढ़ाने एवं रिजर्र्व में रखे गए सभी जवानों को चौकियों पर मौजूद रहने को कहा है।  

गुजरात के मछुआरों को भी समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है। पश्चिमी नौसेना कमान ने अपने दो महत्वपूर्ण आयोजनों को रद्द कर दिया है। ये आयोजन नौसेना सप्ताह के तहत एक से तीन अक्तूबर के बीच होने थे। 

18 सैनिकों की शहादत का बदला लिया

उरी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने 18 सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया। 45 साल में पहली बार हमारे जवान एलओसी के पार करीब तीन किलोमीटर अंदर घुसे और चार घंटे में आठ आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर 38 आतंकियों को ढेर कर दिया।

भारत ने 30 देशों को दी इस हमले की जानकारी

आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भरोसे में लेने के लिए कूटनीतिक संपर्क तेज कर दिया है। इसी के तहत 30 देशों के उच्चायुक्तों और राजूदतों को इस सैन्य अभियान की जानकारी दी गई। 

सर्जिकल स्ट्राइक के 24 घंटे की पूरी प्लानिंग ऐसे हुई

बुधवार : दिन में रणनीति

  • सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग अभियान की तैयारी में जुट गए
  • तीनों सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री के बीच बैठक में अंतिम रणनीति बनी
  • पीएम से बात करने के बाद पर्रिकर ने अभियान को हरी झंडी दे दी
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पीएम के संपर्क में रहे
  • सीमावर्ती वायुसेना स्टेशनों पर सुखोई सुखोई लड़ाकू विमानों को भी तैयार रखा गया था

...और रात में कार्रवाई

  • एमआई-17 चॉपर की मदद से पैरा कमांडो एलओसी के पास पहुंचे। 
  • 10-15 कमांडो अलग-अलग टीम बनाकर पैदल ही पीओके के अंदर घुसे
  • ये आतंकी शिविर पीओके में 500 मीटर से तीन किलोमीटर अंदर तक बने थे 
  • ऑपरेशन में छोटे स्वचालित हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया 
  • बेहद तेजी से की गई कार्रवाई में आतंकियों के सात ट्रेनिंग कैंपों को ध्वस्त किया और कमांडो वापस लौटे

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें