फोटो गैलरी

Hindi News उरी हमले में शहीदों की संख्या हुई 19, आरा के जख्मी जवान की मौत

उरी हमले में शहीदों की संख्या हुई 19, आरा के जख्मी जवान की मौत

उरी में हुए आतंकी हमले में जख्मी एक जवान की मौत हो गई, जिसके बाद इस हमले में शहीद जवानों की संख्या 19 हो गई।  गुरुवार को अपराह्न सैनिक अस्पताल नई दिल्ली में उनका निधन हुआ। मृतक जवान नायक...


उरी हमले में शहीदों की संख्या हुई 19, आरा के जख्मी जवान की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 30 Sep 2016 08:32 AM
ऐप पर पढ़ें

उरी में हुए आतंकी हमले में जख्मी एक जवान की मौत हो गई, जिसके बाद इस हमले में शहीद जवानों की संख्या 19 हो गई।  गुरुवार को अपराह्न सैनिक अस्पताल नई दिल्ली में उनका निधन हुआ। मृतक जवान नायक राजकिशोर सिंह आरा के रहनेवाले थे। 

सूचना के बाद आरा के बड़हरा प्रखंड के पिपरपांती गांव में मातम पसर गया। उरी में शहीद राजकिशोर सिंह 6 बिहार बटालियन में तैनात थे। हमले में वे घायल हो गए थे। उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था।

आज पटना एयरपोर्ट पर लाया जाएगा शव

शहीद राजकिशोर सिंह का पार्थिक शरीर शुक्रवार को सैनिक सम्मान के साथ पटना एयरपोर्ट पर दोपहर में लाया जाएगा। यहां से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव आरा के बड़हरा प्रखंड के पिपरपांती गांव ले जाया जाएगा।

18 सिंतबर को हुआ था हमला

18 सितंबर को कश्मीर के उरी में सैनिक छावनी पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। इसमें 18 जवान शहीद और कई जख्मी हो गए थे। बीआरसी के दण्डपाल ने बताया कि नायक राजकिशोर सिंह की मौत अपराह्न हो गई।

 

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें