फोटो गैलरी

Hindi Newsसीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का करारा जवाब, पाक के दो सैनिक ढेर

सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का करारा जवाब, पाक के दो सैनिक ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान ने ऐसा दावा किया है।  पाकिस्तान...

सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का करारा जवाब, पाक के दो सैनिक ढेर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार तड़के सीजफायर का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान ने ऐसा दावा किया है। 

पाकिस्तान सेना ने आज तड़के कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

पुलिस का कहना है कि नौगाम सेक्टर में दानिश और लक्ष्मी चौकियों पर गोलीबारी की गई।

पुलिस के मुताबिक, ‘‘भारतीय सेना प्रभावी तरीके से पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दे रही है। क्षेत्र में गोलीबारी जारी है।’’

बुधवार शाम भी हुई गोलीबारी
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय ठिकानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार शाम पुंछ जिले के साब्जियान इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

उरी आतंकी हमले के दो दिन बाद 20 सितम्बर को पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के इसी सेक्टर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

बीते छह सितम्बर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय ठिकानों पर 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें