फोटो गैलरी

Hindi Newsअग्नि-5 का परीक्षण सफल, जानें इसकी खूबियां

अग्नि-5 का परीक्षण सफल, जानें इसकी खूबियां

भारत ने स्वदेश में विकसित, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा तट के करीब व्हीलर द्वीप से आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता...

अग्नि-5 का परीक्षण सफल, जानें इसकी खूबियां
एजेंसीSat, 31 Jan 2015 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने स्वदेश में विकसित, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा तट के करीब व्हीलर द्वीप से आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।

इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह एक टन से ज्यादा परमाणु आयुध ले जा सकती है।

आईटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि सुबह आठ बजकर छह मिनट पर आईटीआर में प्रक्षेपण परिसर-4 के मोबाइल प्रक्षेपक से मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया।

प्रसाद ने बताया कि अग्नि-5 मिसाइल के कैनिस्टर संस्करण का आज सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल का त्रुटिरहित स्वत: प्रक्षेपण हुआ और विभिन्न रडार और नेटवर्क प्रणालियों से सभी डेटा मिलने के बाद विस्तत परिणाम आएंगे।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि द्वीपीय प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपण के कुछ ही सेकेंड के भीतर हल्के नारंगी और सफेद रंग के धुएं की परत बनाती हुयी मिसाइल आसमान में नजरों से ओझल हो गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें