फोटो गैलरी

Hindi Newsउद्धव ठाकरे को मिली शिवसेना में पार्टी प्रमुख की सभी शक्तियां

उद्धव ठाकरे को मिली शिवसेना में पार्टी प्रमुख की सभी शक्तियां

शिवसेना ने सोमवार को घोषणा की है कि पार्टी प्रमुख की सभी शक्तियां अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास होंगी। इसकी घोषणा शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में की...

उद्धव ठाकरे को मिली शिवसेना में पार्टी प्रमुख की सभी शक्तियां
Mon, 03 Dec 2012 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवसेना ने सोमवार को घोषणा की है कि पार्टी प्रमुख की सभी शक्तियां अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पास होंगी। इसकी घोषणा शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में की गई। इसमें कहा गया है कि यह निर्णय ठाकरे के आवास मातोश्री में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में लिया गया।

शिवसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की पहली बैठक 'ठाकरे दरबार' (वह कक्ष जिसमें बाल ठाकरे की फोटो लगी है) में हुई, जहां सभी नेताओं ने एकमत से उद्धव में भरोसा जताया और उन्हें दिवंगत बाल ठाकरे के सपने को पूरा करने के लिए अधिकार देने का निर्णय लिया।

उद्धव (52) वर्ष 2004 से ही शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। अब वह वास्तव में पार्टी के अध्यक्ष होंगे। इस पार्टी की स्थापना उनके पिता बाल ठाकरे ने की थी और 17 नवंबर को अपनी मौत तक उन्होंने करीब चार दशक इस पार्टी का नेतृत्व किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें