फोटो गैलरी

Hindi Newsसपा सांसद ने मंत्री से आरक्षण विधेयक छीना

सपा सांसद ने मंत्री से आरक्षण विधेयक छीना

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद यशवीर सिंह ने लोकसभा में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी के हाथों से बुधवार को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक की प्रति छीन ली।...

सपा सांसद ने मंत्री से आरक्षण विधेयक छीना
एजेंसीWed, 19 Dec 2012 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद यशवीर सिंह ने लोकसभा में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी के हाथों से बुधवार को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक की प्रति छीन ली। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सपा सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रावधान का विरोध कर रही है।

जब नारायणसामी चर्चा एवं पारित करने के लिए विधेयक को पेश करने जा रहे थे तभी सपा सांसद ने विधेयक की प्रति को छीन ली।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार इस घटना से हतप्रभ हो गईं और तत्काल दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार इससे नाराज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विधेयक पर चर्चा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के साथ उनके कक्ष में चली गईं। राज्यसभा ने सोमवार को ही विधेयक पारित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें