फोटो गैलरी

Hindi Newsमियांदाद को वीजा देने का बचाव किया सलमान खुर्शीद ने

मियांदाद को वीजा देने का बचाव किया सलमान खुर्शीद ने

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद को भारत का वीजा दिये जाने का बचाव करते हुए सरकार ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने उचित प्रक्रियाओं का पालन किया है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां...

मियांदाद को वीजा देने का बचाव किया सलमान खुर्शीद ने
एजेंसीThu, 03 Jan 2013 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद को भारत का वीजा दिये जाने का बचाव करते हुए सरकार ने गुरुवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने उचित प्रक्रियाओं का पालन किया है।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह गृह मंत्रालय और सरकार द्वारा लिया गया फैसला है। क्या परिस्थिति हैं, मंजूरी देते समय किस पर विचार किया जाता है, किन बातों का ध्यान रखा जाता है़, यह सरकार का आंतरिक मामला है।

खुर्शीद भारत़ और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी मियांदाद को वीजा दिये जाने पर हो रहे विरोध पर सवालों का जवाब दे रहे थे।

मियांदाद की भारत के सबसे वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ रिश्तेदारी है। इसके चलते 2005 में एक क्रिकेट मैच श्रृंखला से पहले खबरें थीं कि मियांदाद की ओर से वीजा के अनुरोध को भारत सरकार खारिज कर सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें