फोटो गैलरी

Hindi Newsमुलायम सिंह यादव के 75वें जन्म दिवस पर रामपुर में बधाई देने उमड़ा सैलाब

मुलायम सिंह यादव के 75वें जन्म दिवस पर रामपुर में बधाई देने उमड़ा सैलाब

यूं तो नेता जी के अब तक 74 बर्थ डे मनाए गए हैं पर रामपुर में मना 75 वां जन्म दिन खास रहा। खांटी समाजवादी ‘नेता जी’ भी आजम के शहर का नजारा देख कर कुछ घंटे के लिए ‘बर्थ डे...

मुलायम सिंह यादव के 75वें जन्म दिवस पर रामपुर में बधाई देने उमड़ा सैलाब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Nov 2014 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

यूं तो नेता जी के अब तक 74 बर्थ डे मनाए गए हैं पर रामपुर में मना 75 वां जन्म दिन खास रहा। खांटी समाजवादी ‘नेता जी’ भी आजम के शहर का नजारा देख कर कुछ घंटे के लिए ‘बर्थ डे ब्वाय’ बन गए। हैपी बर्थ डे टू यू.. तुम जियो हजारों साल.. की गूंज.. आसमान से बरसते फूलों के बीच रामपुर ने मुलायम को शाही अंदाज में बधाई दी। अंबेडकर पार्क से गांधी समाधि तक मुलायम सिंह तकरीबन बीस बार विक्टोरिया बग्घी पर खड़े हुए और बर्थ डे विश करने वालों का शुक्रिया अदा करते रहे।

जनसभाओं के शोर से अलग बर्थ डे का यह खास सेलिब्रेशन कई मायनों में खास बना दिया उनके चहेते पार्टी नेता आजम खां ने। सड़क पर दूर तक रंगोली सजी थी और स्वागत द्वारों की अभा थी तो सड़क के दोनों ओर फूलों की लड़ियां और सपा के झंडे लहरा रहे थे। स्कूली बच्चाों ने मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रामपुर के अंबेडकर पार्क चौराहे पर कदम रखते ही ड्रम बजाकर स्वागत किया। स्वागत गीत पेश करते बच्चाों को देख नेता जी मुस्कराए और आगे बढ़ गए। अभिनंदन गीत पर नृत्य की छटा बिखेर रही बेटियों को आर्शीवाद देना नहीं भूले। छतों और डिवाइडर पर खड़े रामपुरवासी लगातार फूलों की बारिश करते रहे मानो मुलायम के इस्तकबाल में वह फूलों की मखमली कालीन बिछाने को आतुर हों। शाही
विक्टोरियन बग्घी में सवार मुलायम सिंह के साथ आजम खां बैठे थे तो दूसरी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके चाचा शिवपाल सिंह और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डे विराजे थे। बग्घी के आगे पीछे बधाई देने वालों का सैलाब था और हर कोई सड़क पर सपा मुखिया के बर्थ डे पर झूमता दिखा। हॉकी की अंडर 19 टीम की छात्रएं तो कहीं हस्तशिल्प उत्पाद गढ़ने वाली महिलाओं की टोली हर किसी ने बर्थ डे ब्वाय मुलायम सिंह यादव को बधाई दी। अंबेडकर पार्क से लेकर गांधी समाधि तक पचपन मिनट के सफर कब गुजरा पता ही नहीं चला। नेता जी और मुख्यमंत्री दोनों ने बधाई देने वालों का हाथ हिला कर जवाब दिया और उनका शुक्रिया अदा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें