फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे आरक्षण की नेक्‍स्ट जेनेरेशन वेबसाइट शुरू

रेलवे आरक्षण की नेक्‍स्ट जेनेरेशन वेबसाइट शुरू

ऑनलाइन रेल आरक्षण कराने में पेश आने वाली मुश्किलें अब दूर हो गयीं है। भारतीय रेल खान पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अपनी वेबसाइट का आधुनिक संस्करण सार्वजनिक कर दिया जिसकी गति चार गुना तेज...

रेलवे आरक्षण की नेक्‍स्ट जेनेरेशन वेबसाइट शुरू
एजेंसीSun, 29 Jun 2014 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन रेल आरक्षण कराने में पेश आने वाली मुश्किलें अब दूर हो गयीं है। भारतीय रेल खान पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अपनी वेबसाइट का आधुनिक संस्करण सार्वजनिक कर दिया जिसकी गति चार गुना तेज है।

आईआरसीटीसी के सूत्रों ने बताया कि नेकस्ट जेनेरेशन ई.टिकटिंग की पूरी प्रणाली का हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर में लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से अगले एक दशक की जरूरतों के अनुरूप आधुनिकीकरण किया गया। यह काम रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतें पूरी करने वाले सेंटर फार रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने किया है।

सूत्रों के अनुसार पुरानी वेबसाइट की क्षमता करीब दो हजार आरक्षण प्रति मिनट से कुछ कम थी। इसका नतीजा यह होता था कि अक्‍सर व्यस्त समय में वेबसाइट हैंग कर जाती थी और आरक्षण अधूरे रह जाते थे। पुरानी वेबसाइट में एक साथ चालीस हजार से ज्यादा लोग लागिन नहीं कर पाते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें