फोटो गैलरी

Hindi Newsजम्मू में जवानों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म

जम्मू में जवानों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया सेक्टर में बीएसएफ जवानों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ शुक्रवार को खत्म हो गई। पिंडी गांव में चल रही इस मुठभेड़ के दौरान बंकर में छिपे चौथे आतंकी को...

जम्मू में जवानों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म
एजेंसीFri, 28 Nov 2014 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अरनिया सेक्टर में बीएसएफ जवानों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ शुक्रवार को खत्म हो गई। पिंडी गांव में चल रही इस मुठभेड़ के दौरान बंकर में छिपे चौथे आतंकी को सेना ने शुक्रवार को मार गिराया।

इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए और पांच नागरिक मारे गए। जबकि चार आतंकियों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक के राजेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि जवानों और पुलिस ने मिलकर आतंकियों के खतरनाक इरादों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अभियान के दौरान एक शख्स की आतंकी के तौर पर गलत शिनाख्त हुई थी और इस आधार पर कहा गया था कि चार आतंकी मारे गए। लेकिन वह एक नागरिक था।

ऑपरेशन के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह जब सेना ने मृत ग्रामीणों के शवों को बरामद करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास किया तो बंकर में छिपे चौथे आतंकी ने गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। इन आतंकियो ने 26-27 नवंबर की रात सीमा पार की थी और एक पुल के पास छिपे हुए थे, लेकिन सैनिकों ने उन्हें देख लिया।

आतंकी भागकर निष्क्रिय पड़े दो बंकरों में छिप गए। सुरक्षा अधिकारियों को संदेह है कि आतंकी ऐसे वक्त बड़े हमले की तैयारी में थे, जब ऊधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। मरने वाले पांच नागरिकों में दो कार सवार भी हैं जो दोनों ओर से फायरिंग को देखते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे।

पाकिस्तानी रेंजरों ने की गोलीबारी
पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के अरनिया उपसेक्टर में गोलीबारी की। जम्मू के अरनिया की पितल सीमा चौकी पर पाकिस्तान की ओर से कुछ देर के लिए गोलीबारी की गई। मगर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। वहीं काठमांडू से इस्लामाबाद पहुंचे पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भारत पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया और कहा कि उसके साथ बातचीत होने पर इस पर चर्चा की जायेगी।


आतंकियों ने आत्मघाती हमले का बनाया था मंसूबा
04 आतंकियों ने पाक सैनिकों की गोलीबारी की आड़ में की घुसपैठ
02 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय सीमा से पिंडी गांव में घुसे आतंकवादी
02 बंकरों को आतंकवादियों ने बनाया ठिकाना छिपने के लिए
1971 के पाकिस्तान से युद्ध के दौरान तैयार किए गए थे ये बंकर
92 इन्फैन्ट्री ब्रिगेड के इन बंकरों का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा

अरनिया में घुसपैठ के बाद आतंकियों ने पहन ली सेना की वर्दी
20 दिसंबर को होना है आबादी वाले इस सीमावर्ती सेक्टर में चुनाव
21 नवंबर को खुफिया एजेंसियों ने जारी किया था अलर्ट

आतंकी हमले से बेफिक्र पीएम ने की रैली
100 किमी दूर मुठभेड़ स्थल से ऊधमपुर में प्रधानमंत्री ने की रैली
03 ओर से नियंत्रण रेखा से सटा पुंछ इलाका जहां पीएम की दूसरी रैली
230 किमी दूर है पुंछ जम्मू से, पाक की हालिया गोलाबारी का सबसे बडम निशाना रहा

मनमोहन-शरीफ की भेंट के वक्त भी हुआ था हमला
26 सितंबर 2013 को अरनिया से 40 किमी दूर हीरानगर में सेना कैंप और पुलिस पर हमला
12 लोग मारे गए हमले में, इनमें चार पुलिसकर्मी और छह सैनिक शामिल
तत्कालीन पीएम मनमोहन और शरीफ की यूएन में भेंट के अगले दिन हुआ था हमला

लंबी सीमा रेखा
2900 किमी लंबी है भारत-पाक के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा
3323 किमी लंबी है दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें