फोटो गैलरी

Hindi Newsजगदीश टाइटलर ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी

जगदीश टाइटलर ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर खेल संबंधित एक आयोजन में शामिल होने के लिए 11 दिसंबर से 22 दिन के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी है। प्रधानमंत्री को भेजी...

जगदीश टाइटलर ने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी
एजेंसीMon, 25 Nov 2013 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर खेल संबंधित एक आयोजन में शामिल होने के लिए 11 दिसंबर से 22 दिन के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी है। प्रधानमंत्री को भेजी गई एक चिट्ठी की कथित जालसाजी के मामले में उद्योगपति अभिषेक वर्मा के साथ टाइलर भी एक आरोपी है। 

टाइटलर ने अपनी याचिका में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कुराश संघ (आईकेए) की बैठक और नौंवे विश्व कुराश वरिष्ठ चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए उन्हें तुर्की के शहर इस्तांबुल जाना है। आईकेए वेबसाइट के मुताबिक, यह पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री अंतरराष्ट्रीय कुराश संघ के अध्यक्ष हैं। इस मामले में दो लाख रुपये के निजी बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर उन्हें 30 सितंबर को जमानत मिल गई थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें