फोटो गैलरी

Hindi Newsमनमोहन ने कहा, UPA के पास है पर्याप्त संख्याबल

मनमोहन ने कहा, UPA के पास है पर्याप्त संख्याबल

सरकार जिस समय संसद में विपक्ष का सामना करने के लिए तैयार हो रही है उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि संप्रग के पास मुद्दों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्याबल...

मनमोहन ने कहा, UPA के पास है पर्याप्त संख्याबल
Mon, 12 Mar 2012 11:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार जिस समय संसद में विपक्ष का सामना करने के लिए तैयार हो रही है उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि संप्रग के पास मुद्दों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्याबल है।
   
संसद का बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने आज कहा मेरे विचार से, दबाव संसदीय जीवन का हिस्सा है। हम संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा और बहस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे पास जरूरी संख्याबल है।
   
सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की भावना के साथ काम करने और देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटने तथा अवसरों से लाभ उठाने का आग्रह किया। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हुए आघात तथा संघवाद जैसे मुद्दों के हावी होने की आशंका की पृष्ठभूमि में संसद का बजट सत्र सरकार के लिए आसान नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें