फोटो गैलरी

Hindi Newsसाइना और मेरीकाम होंगे चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन

साइना और मेरीकाम होंगे चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन

चुनाव आयोग ने लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैड़मिंटन स्टार साइना नेहवाल और मुक्केबाज एमसी मेरीकाम को अपना राष्ट्रीय आइकन बनाया है। ये लोगों को मतदान के लिये प्रेरित...

साइना और मेरीकाम होंगे चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन
Fri, 30 Nov 2012 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग ने लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैड़मिंटन स्टार साइना नेहवाल और मुक्केबाज एमसी मेरीकाम को अपना राष्ट्रीय आइकन बनाया है। ये लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करेंगी।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि 22 वर्षीय साइना और 29 बरस की मेरीकाम अगले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने में मदद करेंगी।

साइना इससे पहले आंध्र प्रदेश में चुनाव आयोग की प्रदेश आइकन थी, लेकिन अब उसे राष्ट्रीय आइकन बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें