फोटो गैलरी

Hindi Newsपहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय

पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय

आमतौर पर 93 वर्ष की उम्र में लोग सक्रिय जीवन से किनारा कर लेते हैं लेकिन देश की पहली कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्षीया एस़ आई पद्मावती की दिनचर्या पहले की तरह ही व्यस्त है। इस उम्र में भी वे मरीजों का भरपूर...

पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय
एजेंसीFri, 28 Sep 2012 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर 93 वर्ष की उम्र में लोग सक्रिय जीवन से किनारा कर लेते हैं लेकिन देश की पहली कार्डियोलॉजिस्ट 93 वर्षीया एस़ आई पद्मावती की दिनचर्या पहले की तरह ही व्यस्त है। इस उम्र में भी वे मरीजों का भरपूर खयाल रखती हैं। वे खुश हैं कि भारत में महिलाओं में दिल का डॉक्टर बनने का क्रेज बढ़ रहा है।

अपने द्वारा स्थापित अस्पताल के वार्डो का चक्कर लगाकर मरीजों का हाल-चाल जानने का उनका दशकों पुराना रूटीन बरकरार है। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदय रोग विभाग में चीफ  कंसल्टेंट पद्मावती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''हृदय रोग चिकित्सा बेहद व्यस्तता एवं जिम्मेवारी भरा क्षेत्र है, जिसमें काम का कोई तय रूटीन नहीं होता। यह काफी दबाव एवं उच्च जिम्मेवारी वाला क्षेत्र रहा है, इसलिए महिलाएं इसमें आने से परहेज करती रही हैं, पर अब स्थिति बदल रही है। महिलाओं में कार्डियोलॉजिस्ट बनने का क्रेज बढ़ रहा है।''

यह सच है कि यह चिकित्सा क्षेत्र पुरुषों के दबदबे वाला रहा है। वैश्विक स्तर पर यह स्थिति बनी हुई है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ  कार्डियोलॉजी के वर्ष 2010 के आंकड़े के अनुसार अमेरिका में कुल हृदय रोग विशेषज्ञों में महिलाओं की तादाद 20 फीसदी से भी कम है। वहीं, ब्रिटेन के रॉयल कालेज ऑफ  फिजिशियंस द्वारा देश के तीन इलाकों में कराये गए सर्वेक्षण में कुल 799 कार्डियोलॉजिस्ट में से महज 90 कार्डियोलॉजिस्ट ही महिला थीं। यह प्रतिशतता 11.75 से थोड़ी अधिक है। भारत में भी स्थिति इससे भिन्न नहीं है।

म्यांमार में जन्मी पद्मावती ने रंगून मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की डिग्री ली, एवं लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ  फिजिसियंस से एफआरसीपी एवं इडिनबर्ग के रॉयल कालेज ऑफ  फिजिशियंश से एफआरसीपीई की डिग्री हासिल की। वे 1953 में भारत आ गईं एवं दिल्ली के लेडी हार्डिंग्स मेडिकल कालेज में लेरर हो गईं, जहां उन्होंने एक कार्डियोलॉजी क्लिनीक भी स्थापित की।

वे कहती हैं, ''जब मैं लेडी हार्डिग अस्पताल से जुड़ी, वहां सभी महिलाएं अंग्रेज थीं। वहां कार्डियोलॉजी विभाग नहीं था। हमने इसे शुरू किया। फिर जीबी पंत हॉस्पिटल में मैंने कार्डियोलॉजी विभाग शुरू किया। इसके लिए हमें पांच लाख रुपये दिए गए थे।''

उनकी योग्यता में स्वीडन से एक कार्डियोलॉजी कोर्स, जॉन हॉपकिन्स हॉस्पिटल, बाल्टीमोर एवं हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से फेलोशिप भी शामिल हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, ''पहले के नेता मिलने-जुलने में काफी उदार थे। 1981 में जब नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के उद्घाटन का मौका आया तो मैंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अनुरोध किया कि वे 20 अगस्त को इस संस्थान का उद्घाटन कर दें। उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया जब कि उस दिन वे काफी व्यस्त थीं, क्योंकि राजीव गांधी का जन्मदिन भी उसी दिन था। वे महान नेता थीं।''

वे आगे कहती हैं, ''मेरे कई नेताओं से अच्छे तालुकात थे। मैंने राजकुमारी अमृता कौर की प्रेरणा से भारत में बसने का फैसला किया था।'' कौर आजादी के बाद 10 वर्षो तक देश की स्वास्थ्य मंत्री थीं। उन्होंने कहा कि अपने इतने लंबे करियर में उन्हें कभी लैंगिक भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। वे कहती हैं, '''आज भी मेरा मानना है कि देश में मेडिकल क्षेत्र में भेदभाव कम से कम है।''

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें