फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दिया

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दिया

चुनाव परिणाम आते ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस में उथलपुथल मच गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को देखते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है।...

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दिया
एजेंसीSun, 19 Oct 2014 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव परिणाम आते ही महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस में उथलपुथल मच गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को देखते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने हार पर अपनी जिम्मेवारी ली है। उन्होंने परिणाम आने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि चह्वाण खुद अपनी सीट पर चुनाव जीत चुके हैं।

उधर, महाराष्ट्र में मोदी लहर को छद्म बताते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, भाजपा दावा तो बड़े बड़े करती है लेकिन बहुमत से दूर रह जाना उसके दावों को झुठला रहा है। जीतना एक हिस्सा है। 15 साल के बाद हम ज्यादा सीट जीतने के बारे में बहुत आशावादी नहीं हो सकते। सत्ता विरोधी लहर स्वाभाविक है, लेकिन मोदी लहर कहां है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें