फोटो गैलरी

Hindi Newsरोजे में रोटी खिलाना बड़ा अपराध: कांग्रेस

रोजे में रोटी खिलाना बड़ा अपराध: कांग्रेस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित महाराष्ट्र सदन में एक मुस्लिम कर्मचारी को कथित रूप से रोजे के दौरान जबरन मुंह में रोटी ठूसने वाले शिव सेना सांसद की बुधवार को कांग्रेस ने तीखी आलोचना...

रोजे में रोटी खिलाना बड़ा अपराध: कांग्रेस
एजेंसीWed, 23 Jul 2014 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित महाराष्ट्र सदन में एक मुस्लिम कर्मचारी को कथित रूप से रोजे के दौरान जबरन मुंह में रोटी ठूसने वाले शिव सेना सांसद की बुधवार को कांग्रेस ने तीखी आलोचना की।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘यह घटना अत्यंत निंदनीय है।’’

दूसरे कांग्रेसी नेता एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि यह देश में धर्मनिर्पेक्षता के खिलाफ सबसे बड़ी घटना है।

मोइली ने कहा, ‘‘यह अत्यंत संवेदनशील मामला है। ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। उन्होंने धर्मनिर्पेक्षता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध किया है।’’

उन्होंने शिव सेना सांसद की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीड़ित के धर्म के बारे में उन्हें नहीं पता था।

उन्होंने कहा, ‘‘वे भोले बनकर बचने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने जो कुछ किया है वह अक्षम्य है।’’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि घटना संविधान के तहत प्रदत्त धर्म के अनुसरण के निजी अधिकार पर अतिक्रमण है।

आजाद ने कहा, ‘‘यह भारत के संविधान के उस बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है जिसके तहत हर किसी को अपने धर्म का पालन करने की आजादी दी गई है।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें