फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस ने कहा है कि भारत के साथ जब पाकिस्तान शांति को इच्छुक नहीं है ऐसे में उससे किसी तरह की वार्ता सार्थक नहीं होगी। साथ ही पार्टी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर पड़ोसी देशों के प्रति विदेश नीति में...

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
एजेंसीTue, 01 Sep 2015 08:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने कहा है कि भारत के साथ जब पाकिस्तान शांति को इच्छुक नहीं है ऐसे में उससे किसी तरह की वार्ता सार्थक नहीं होगी। साथ ही पार्टी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर पड़ोसी देशों के प्रति विदेश नीति में लगातार रूख बदलने का आरोप भी लगाया।

पार्टी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश में कहा गया है कि राष्ट्र की शांति नीति को कमजोरी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

इसने कहा है कि हमारे जवानों की अब अधिक संख्या में जान जाने और यहां तक कि नागरिकों के मारे जाने से साफ संकेत है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता करना सार्थक कोशिश नहीं है।

पार्टी ने कहा कि यह वार्ता का वक्त नहीं है। सीमा पर पाकिस्तान की हरकतों को एक निर्णायक विराम देना होगा।

गौरतलब है कि 28 अगस्त को जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलाबारी में दो महिलाओं सहित तीन नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें