फोटो गैलरी

Hindi Newsपंजाब व उत्तराखण्ड में मतदान कल

पंजाब व उत्तराखण्ड में मतदान कल

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों और उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई...

पंजाब व उत्तराखण्ड में मतदान कल
Sun, 29 Jan 2012 10:08 AM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों और उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। अब उम्मीदवारों के पास घर-घर जनसम्पर्क अभियान चलाने का विकल्प बचा है।

पंजाब में कुल 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 1078 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 93 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए 19724 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए 19841 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा।

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जहां सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 94 और पंजाब पीपुल्स पार्टी ने 92 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 23, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने 14 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा निर्दलीय और अन्य 612 हैं।

उत्तराखण्ड में राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 9744 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1794 को संवेदनशील और 1252 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। राज्य में निष्पक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 75 कम्पनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस के सशस्त्र बल की 25 कम्पनियों की तैनाती की गई है। 

राज्य में तीन प्रमुख दलों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें