फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वदेश वापसी के इंतजार में पाक नागरिक

स्वदेश वापसी के इंतजार में पाक नागरिक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपनी सजा पूरी कर चुका एक पाकिस्तानी नागरिक अब स्वेदश वापसी की बाट जोह रहा है। पाकिस्तानी नागरिक को वर्ष 2011 में यहां गैर कानूनी रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार...

स्वदेश वापसी के इंतजार में पाक नागरिक
एजेंसीSat, 06 Sep 2014 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपनी सजा पूरी कर चुका एक पाकिस्तानी नागरिक अब स्वेदश वापसी की बाट जोह रहा है। पाकिस्तानी नागरिक को वर्ष 2011 में यहां गैर कानूनी रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के कराची का रहने वाला मोहम्मद कासिम यहां वर्ष 2009 में तीन महीने की वीजा पर आया था। 8 अगस्त 2011 को उसकी वीजा की अवधि खत्म हो गई थी इसके बावजूद वे यहां रह रहा था। इसी आरोप में पुलिस ने कासिम को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार किया।  इस साल मई में कासिम को अदालत ने दोषी ठहराया और 8 अगस्त को उसकी सजा की मियाद भी पूरी हो गई।

पुलिस लाइन इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि वह बादिन पुलिस छावनी में पुलिस हिरासत में है और पाकिस्तान वापसी का इंतजार कर रहा है। सिंह ने बताया कि कासिम को पाकिस्तान के सुपुर्द करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें