फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपीएससी विरोध: मेट्रो स्टेशन बंद रहने से यात्री हलकान

यूपीएससी विरोध: मेट्रो स्टेशन बंद रहने से यात्री हलकान

राष्ट्रीय राजधानी में उस वक्त हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने दो व्यस्त स्टेशनों को बंद...

यूपीएससी विरोध: मेट्रो स्टेशन बंद रहने से यात्री हलकान
एजेंसीFri, 25 Jul 2014 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी में उस वक्त हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने दो व्यस्त स्टेशनों को बंद कर दिया। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) दोपहर 12.45 बजे से 3 बजे तक बंद रहा।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, ''दिल्ली पुलिस के कहने पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया।'' यूपीएससी के 500 से ज्यादा अभ्यर्थी केंद्रीय दिल्ली और उत्तरी दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा से सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) को हटाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीसैट के माध्यम से हिंदी पृष्ठभूमि वाले छात्रों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है।

सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट अनिवार्य हिस्सा है, जिसे पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें