फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में बिजली महंगी होने पर राज्यसभा में चिंता जताई

दिल्ली में बिजली महंगी होने पर राज्यसभा में चिंता जताई

राज्यसभा सदस्यों ने दिल्ली में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी पर मंगलवार को चिंता जताई और इसे कम करने के लिए सरकार से कदम उठाने को कहा।  राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए मार्क्‍सवादी...

दिल्ली में बिजली महंगी होने पर राज्यसभा में चिंता जताई
एजेंसीTue, 22 Jul 2014 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सदस्यों ने दिल्ली में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी पर मंगलवार को चिंता जताई और इसे कम करने के लिए सरकार से कदम उठाने को कहा। 

राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता के.एन.बालगोपाल ने कहा, ''दिल्ली में बिजली की दरों में आठ से नौ फीसदी तक की वृद्धि हुई है।''

माकपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने ही दिल्ली का बजट जारी किया है। उसे इस वृद्धि को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, ''नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा दिल्ली में बिजली वितरण की ऑडिट की जा रही है। ऑडिट के दौरान बिजली की कीमतों में वृद्धि ठीक बात नहीं है।'' उन्होंने कहा,''सरकार को इस मामले को देखना चाहिए।''

इस मुद्दे पर उनके साथ कई और सदस्यों ने भी चिंता जताई।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें