फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़े लोगों और सूट-बूट की है आपकी सरकार: राहुल गांधी

बड़े लोगों और सूट-बूट की है आपकी सरकार: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को 16वीं लोकसभा में पहली बार अपनी बात रखते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने सरकार द्वारा पेश किए गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर कहा, ‘ये सूट-बूट...

बड़े लोगों और सूट-बूट की है आपकी सरकार: राहुल गांधी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Apr 2015 09:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को 16वीं लोकसभा में पहली बार अपनी बात रखते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने सरकार द्वारा पेश किए गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर कहा, ‘ये सूट-बूट वालों की सरकार है। इसमें किसानों-मजदूरों की अनदेखी हो रही है और अमीरों को लाभ दिया जा रहा है।’

प्रधानमंत्री को सुझाव दिया: राहुल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को एक छोटा-सा  सुझाव देता हूं कि अगर वे अपनी साइड बदलकर किसानों की तरफ आ जाएं तो उन्हें काफी राजनीतिक लाभ होगा क्योंकि 67% आबादी खेती पर ही निर्भर है।’

मोदी किसानों का दर्द देखें: कांग्रेस उपाध्यक्ष के मुताबिक कोई कहता है कि 106 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ, कोई कहता है 180 लाख हेक्टेयर फसल तबाह हुई और कोई कहता है कि 80 लाख हेक्टेयर फसल ही बर्बाद हुई है। मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि वे खुद किसानों का दर्द देखें और फसलों के नुकसान का जायजा लें।

गडकरी पर तंज कसा: राहुल ने अपनी बहस के दौरान सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गडकरी इस सरकार में अकेले ऐसे नेता हैं जो दिल से बात करते हैं। राहुल ने गडकरी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों की मदद न तो भगवान कर सकते हैं और न ही सरकार।

नायडू का पलटवार
प्रधानमंत्री ने किसानों का मुआवजा 1.20 लाख से बढ़ाकर चार लाख कर दिया। इस समस्या के समाधान के लिए सबका प्रयास जरूरी है। पीएम इसके लिए संवेदनशील हैं। वे इसके समाधान पर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने 33 प्रतिशत तक खराब गेहूं लेने का फैसला किया है।
- वेंकैया नायडू, संसदीय कार्यमंत्री

‘अच्छे दिन’ की सरकार फेल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में बहस के दौरान कहा, ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों को कर्ज मुहैया कराने के मुद्दे पर ‘अच्छे दिन’ की सरकार फेल रही है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें