फोटो गैलरी

Hindi Newsमजीठिया से पूछताछ करने वाले अधिकारी का तबादला

मजीठिया से पूछताछ करने वाले अधिकारी का तबादला

ड्रग मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम मजीठिया से पूछताछ करने वाले ईडी के सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कोलकाता कर दिया गया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम...

मजीठिया से पूछताछ करने वाले अधिकारी का तबादला
एजेंसीSat, 17 Jan 2015 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्रग मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम मजीठिया से पूछताछ करने वाले ईडी के सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कोलकाता कर दिया गया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम निरंजन सिंह को इस संबंध में पंजाब सरकार के आदेश की चिट्ठी मिली। उधर, राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार निरंजन को इस आधार पर स्थानांतरित किया गया कि सारदा और रोज वैली घोटाले जैसे कई महत्वपूर्ण मामले की वहां जांच चल रही है और उनकी सेवाओं का वहां बेहतर इस्तेमाल होगा। निरंजन सिंह पिछले 10 साल से जालंधर में तैनात थे।

ईडी के मुताबिक, सिंह को एक महत्वपूर्ण काम पर भेजा गया है और उनके अच्छे काम के कारण उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्य दिया गया है। सूत्रों ने बताया, सिंह के बाद कुछ और अधिकारी कोलकाता भेजे जाएंगे। जबकि जालंधर में उनके स्थान पर दक्षिण भारत के एक जूनियर अधिकारी तैनात किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल उन्हें सर्वश्रष्ठ ईडी जांचकर्ता का पुरस्कार मिला था।

तबादले पर सियासत तेज
- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे ईडी की जांच को प्रदेश से बाहर भेजे जाने की मांग करूंगा। - प्रताप सिंह बाजवा , पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष

-हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था। तबादले तो सामान्य सी बात है। जो भी दोषी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए। - मनजीत सिंह, शिरोमणि अकाली दल

- मजीठिया से पूछताछ करने वाले अधिकारी का तबादला इस लिए किया गया है, ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके। तबादले के पीछे अकाली दल और भाजपा का हाथ हैं।
- भगवंत मान, ‘आप’ सांसद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें