फोटो गैलरी

Hindi Newsओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप, 5 की जान गई

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप, 5 की जान गई

ओडिशा के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। पिछले कई सप्ताह से जगह-जगह लू के थपेड़े भी चल रहे हैं, जिससे लोग हलकान हैं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी और लू के कारण...

ओडिशा में भीषण गर्मी का प्रकोप, 5 की जान गई
एजेंसीMon, 21 Apr 2014 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। पिछले कई सप्ताह से जगह-जगह लू के थपेड़े भी चल रहे हैं, जिससे लोग हलकान हैं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी और लू के कारण इस साल गर्मी में अब तक राज्य में छह लोगों की मौत हो गई है।

राज्य के राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय जिला कटक में 23 मार्च और फिर 14 अप्रैल को दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस माह बुध, पुरी तथा संबलपुर जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतकों में तीन की उम्र 65 वर्ष की है, जबकि दो अन्य की 45 और 52 साल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें