फोटो गैलरी

Hindi NewsNIA कर रही है आतंकवाद के 49 मामलों की जांच

NIA कर रही है आतंकवाद के 49 मामलों की जांच

सरकार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के गठन के बाद आतंकवाद और चरमपंथ के 49 मामले जांच के लिए उसे सौंपे गए...

NIA कर रही है आतंकवाद के 49 मामलों की जांच
Wed, 05 Dec 2012 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के गठन के बाद आतंकवाद और चरमपंथ के 49 मामले जांच के लिए उसे सौंपे गए हैं।
   
गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने आज राज्यसभा को बताया कि एनआईए इन 49 मामलों की जांच कर रही है और अब तक कुल 339 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एनआईए से मिली सूचना के अनुसार, वर्तमान में 311 व्यक्ति न्यायिक हिरासत में हैं।
   
सिंह ने रामविलास पासवान के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एनआईए का गठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम 2008 के तहत किया गया है। इस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के लिए विशेष एनआईए अदालतों का प्रावधान है। आज की तारीख तक देश में 36 अदालतों को विशेष एनआईए अदालत का दर्जा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें