फोटो गैलरी

Hindi Newsगया-मुगलसराय सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल

गया-मुगलसराय सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल

गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के रफीगंज-इस्माइलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर रेल ट्रैक उड़ा दिए जाने के 10 घंटे बाद बुधवार को दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। मंगलवार की...

गया-मुगलसराय सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Jul 2014 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के रफीगंज-इस्माइलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर रेल ट्रैक उड़ा दिए जाने के 10 घंटे बाद बुधवार को दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई। मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजकर 41 मिनट पर नक्सलियों ने इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच अमवां रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था।photo1

सुबह करीब साढ़े छह बजे गया की ओर आने वाली डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गयी। इसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद दिल्ली की ओर जाने वाली अप लाइन पर ट्रेनों को चलाया गया। अप लाईन पर पहली ट्रेन इस्माइलपुर स्टेशन से कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को सुबह करीब 10 बजे चलाया गया। पहले यह सूचना मिली थी कि अप लाइन पर ट्रेनें दोपहर बारह बजे चलायी जाएंगी।photo2

दुर्घटनाग्रस्त एडवांस पायलट इंजन की रिपोर्ट पर कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस चल रही थी जिसे विस्फोट के बाद इस्माइलपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। इसके बाद गुरारू स्टेशन पर रात भर खड़ी रही भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, परैया में खड़ी कोलकाता राजधानी तथा गया जंक्शन पर करीब 11 घंटे से खड़ी सियालदह एक्सप्रेस को चलाया गया।photo3

इस दौरान गया-कोडरमा रेल सेक्शन के मानपुर स्टेशन पर कोलकाता-जम्मु तवी एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, बंधुआ स्टेशन पर पश्चिम बंगाल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, टनकुप्पा स्टेशन पर धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस तथा पहाड़पुर स्टेशन पर खड़ी चंबल एक्सप्रेस को रवाना किया गया।photo4  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें