फोटो गैलरी

Hindi Newsसफाई के लिए मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत: मोदी

सफाई के लिए मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत करते हुए कहा कि देशवासियों को देश की सफाई के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाने और एकजुट होने की जरूरत है। स्वच्छ भारत...

सफाई के लिए मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत: मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Oct 2014 10:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत करते हुए कहा कि देशवासियों को देश की सफाई के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाने और एकजुट होने की जरूरत है।

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करने के बाद मोदी ने कहा कि देश को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारी की नहीं है। उन्होंने कहा, ''क्या आम लोगों की इसमें कोई भूमिका नहीं होती? हमें अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।''

इंडिया गेट पर लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''भारत यह कर सकता है, भारत की जनता यह कर सकती है। यदि भारतीय मंगल पर पहुंच सकते हैं, तो देश में सफाई भी कर सकते हैं।

मोदी ने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए तय किए गए पांच साल का उल्लेख करते हुए कहा, ''पहली की बनी हुई मानसिकता में बदलाव लाने में समय लगेगा। यह कठिन काम है। लेकिन हमारे पास पांच साल हैं।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''यह सिर्फ मोदी के लिए नहीं है, बल्किदेश की 1.2 अरब जनता के लिए है..यह पूरी जनता की जिम्मेदारी है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें