फोटो गैलरी

Hindi Newsपश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा

उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में कांवड यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका जताते हुए प्रदेश प्रशासन से बम निरोधक दस्तों और विशेष कमांडो की मांग की गई है।     ...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा
एजेंसीSat, 05 Jul 2014 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में कांवड यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका जताते हुए प्रदेश प्रशासन से बम निरोधक दस्तों और विशेष कमांडो की मांग की गई है।
      
शिवरात्रि तक कावडियों को हरिद्वार से देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये आज यहां मेरठ पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था मुकुल गोयल के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल हुए।
     
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और गाजियाबाद को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जबकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में कांवड यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए बम निरोधक दस्तों और विशेष कमांडो की मांग उत्तर प्रदेश शासन से की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें