फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाराष्ट्र का युवक रिहा, अफ्रीका से लौटेगा स्वदेश

महाराष्ट्र का युवक रिहा, अफ्रीका से लौटेगा स्वदेश

अफ्रीका में अंगोला में एक पोत पर बंधक बनाकर रखे गए उत्तरी महाराष्ट्र के भुसावल के रहने वाले एक युवक को रिहा कर दिया गया है और अब वह अगले दो दिन में भारत लौट आएगा। संसद की विदेश मामलों संबंधी समिति की...

महाराष्ट्र का युवक रिहा, अफ्रीका से लौटेगा स्वदेश
एजेंसीFri, 21 Nov 2014 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अफ्रीका में अंगोला में एक पोत पर बंधक बनाकर रखे गए उत्तरी महाराष्ट्र के भुसावल के रहने वाले एक युवक को रिहा कर दिया गया है और अब वह अगले दो दिन में भारत लौट आएगा। संसद की विदेश मामलों संबंधी समिति की सदस्य और सांसद रक्षा खड़से ने बताया कि मैंने वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास तथा अफ्रीकी प्रशासन से संपर्क किया जिसके बाद 28 वर्षीय कौस्तुभ परदेसी को रिहा कर दिया गया है और वह दो दिन में भारत लौट आएगा। 

रावेर से लोकसभा सदस्य खड़से ने बताया कि कौस्तुभ उन सात भारतीयों में शामिल था जिन्हें जून से अंगोला में ऐपेक्स मैरीन्स कंपनी के एक पोत पर बंधक बनाकर रखा गया था। कौस्तुभ की मां सविता ने बताया कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री तथा रक्षा खडसे के ससुर एकनाथ खड़से ने उन्हें यह सूचना दी थी कि उनके बेटे को रिहा कर दिया गया है और वह जल्द ही लौट आएगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें