फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल विधानसभा के अध्यक्ष की हालत गंभीर

केरल विधानसभा के अध्यक्ष की हालत गंभीर

केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन का बेंगलुरू के एक अस्पताल में लीवर संबंधी बीमारी का उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। केरल सरकार के एक सूत्र ने शुक्रवार को नाम न जाहिर करने की...

केरल विधानसभा के अध्यक्ष की हालत गंभीर
एजेंसीFri, 27 Feb 2015 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन का बेंगलुरू के एक अस्पताल में लीवर संबंधी बीमारी का उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। केरल सरकार के एक सूत्र ने शुक्रवार को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ''वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में हैं। उनकी हालत गंभीर है।''

पिछले साल अक्टूबर में कार्तिकेयन ने अमेरिका स्थित मायो क्लिनिक में उपचार कराया था और इसके एक सप्ताह बाद वह लौट आए थे और स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। वह दिसंबर में विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। कार्तिकेयन 31 जनवरी को राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन इसके कुछ दिन बाद बीमार हो गए।

केरल कुछ मंत्रियों ने भी अस्पताल में उनसे मुलाकात की है और सूत्रों का कहना है कि पूर्व रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी अपने पूर्व सहयोगी की हालत के बारे में जानकर रो पड़े। तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उन्हें दो बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें