फोटो गैलरी

Hindi Newsहावड़ा के इंजीनियर के घर मिली 20 करोड़ की नकदी

हावड़ा के इंजीनियर के घर मिली 20 करोड़ की नकदी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा नगर निगम के इंजीनियर के घर छापा मार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक इस नकदी को घर में बने गुप्त तहखाने में छिपा कर...

हावड़ा के इंजीनियर के घर मिली 20 करोड़ की नकदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Aug 2015 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के हावड़ा नगर निगम के इंजीनियर के घर छापा मार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक इस नकदी को घर में बने गुप्त तहखाने में छिपा कर रखा गया था। 

एक न्यूज चैनल के मुताबिक प्रणब अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बेली नगरपालिका के भवन निर्माण विभाग में बतौर उप सहायाक इंजीनियर कार्यरत था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसीबी ने प्रणब के घुसूरी के नसकपारा इलाके स्थित उसके घर पर छापा मारा। लेकिन अधिकारियों को इस दौरान कुछ नहीं मिला। तभी उन्हें घर के फर्श पर लगे टायल को देख कर शक हुआ। उन्होंने इसके बाद फर्श को खोदने का फैसला किया।

खुदाई शुरू करने पर किचन, बाथरूम और बेडरूम में लगे टायल आसानी से बाहर निकल आए। इससे उनका शक और पुख्ता हुआ और उन्होंने और गहरी खुदाई कराई। अधिकारियों के आश्चर्य का तब ठिकाना न रहा जब उन्होंने प्लास्टिक के पैकेटों में नोटों के बंडल और गहने देखे। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि नोटों की संख्या देख वे हतप्रभ रह गए। इसकी सूचना मिलने पर एसीबी के एडीजी रामपाल तवर भी शुक्रवार शाम प्रणब के घर पहुंचे।

अभी और पड़ेंगे छापे
एसीबी एक अधिकारी ने बताया कि प्रणब के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उनका कहना है कि प्रणब बहुत ही कनिष्ठ पद पर कार्यरत था। इसलिए उसके अकेले के बस में इतना बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कई और लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है। आने वाले दिनों में और छापे पड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बेली नगरपालिका पर वम दलों का कब्जा है।

प्रशासनिक फैसले से खुली पोल
पिछले महीने की 10 तारीख को बेली नगरपालिक का हावड़ा नगर निगम में विलय किया गया था। विलय की प्रक्रिया के दौरान हावड़ा के आयुक्त निलंजन चटर्जी ने पाया गया कि बेली में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से इमारतें बनाई गई हैं। इसकी रिपोर्ट उन्होंने मेयर के जरिये राज्य सरकार को भेजी। आशंका है कि प्रणब के घर मिली नकदी गैर कानूनी भवनों के निमार्ण की इजाजत के देने के एवज में मिली थी।  

हर राज्य में भ्रष्टाचार की से पूंजी जमा करने वाले
- 9 मई 2013 : नासिक के निलंबित पीडब्ल्यूडी कार्यकारी इंजीनियर सतीश चिकलिकर की पत्नी के लॉकर में 57 लाख नकद, नौ किलो सोना बरामद
- 28 नवंबर 2014: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य अभियंता यादव सिंह के घर से 10 करोड़ रुपये नकदी और 100 करोड़ मूल्य के हीरे जवाहरात जब्त
- 4 फरवरी 2010 : मध्यप्रदेश के आईएएस दंपति अरविंद और टीनू जोशी के घर 3 करोड़ की नकदी के साथ 360 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात मिले
- सितंबर 2007 : मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक योगेश शर्मा के गद्दे, तकिए, वाशिंग मशीन से 1.7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें