फोटो गैलरी

Hindi Newsगोरखपुर रेल हादसे में हुई 14 लोगों की मौत: सदानंद गौड़ा

गोरखपुर रेल हादसे में हुई 14 लोगों की मौत: सदानंद गौड़ा

रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात दो रेलगाड़ियों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत हो गई। गौड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,...

गोरखपुर रेल हादसे में हुई 14 लोगों की मौत: सदानंद गौड़ा
एजेंसीWed, 01 Oct 2014 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात दो रेलगाड़ियों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 14 लोगों की मौत हो गई। गौड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ''गोरखपुर में हुआ रेल हादसा दुखद है। मैं हादसे में मारे गए 14 मासूम लोगों के परिवारों के साथ संवेदना जताता हूं।''

रेल मंत्री ने कहा, ''यह हादसा रेलगाड़ी के चालक द्वारा सिग्नल की अनदेखी किए जाने के कारण हुआ। चालक को निलंबित कर दिया गया है। लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' हादसा गोरखपुर जिले के नंदानगर क्रॉसिंग पर हुआ, जहां लखनऊ-बरौनी व कृषक एक्सप्रेस में आमने-सामने टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात लगभग 10.40 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छावनी रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए रवाना किया गया। आगे नंदानगर क्रॉसिंग के जिस प्वाइंट से रेलगाड़ी को पास कराया जाना था, उसी प्वाइंट से कृषक एक्सप्रेस को भी लाने की व्यवस्था थी। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्वाइंट से गुजर ही रही थी कि इसी लाइन पर कृषक एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी गई, जिससे दोनों रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें