फोटो गैलरी

Hindi Newsजी मोहन कुमार रक्षा सचिव बने

जी मोहन कुमार रक्षा सचिव बने

रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव जी. मोहन कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अशोक कुमार गुप्ता नए रक्षा उत्पादन सचिव होंगे। मौजूदा रक्षा सचिव आर. के. माथुर 24 मई को सेवानिवृत्त हो रहे...

जी मोहन कुमार रक्षा सचिव बने
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 May 2015 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव जी. मोहन कुमार को रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अशोक कुमार गुप्ता नए रक्षा उत्पादन सचिव होंगे। मौजूदा रक्षा सचिव आर. के. माथुर 24 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

कुमार ओडिशा कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी है तथा काफी दिनों से रक्षा उत्पादन सचिव के पद पर हैं। वे सोमवार को कार्यभार संभालेंगे। उनका सेवाकाल दो साल के लिए होगा।

अशोक कुमार गुप्ता तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा वह रक्षा उत्पादन विशेष सचिव पद पर हैं। वह कुमार का स्थान लेंगे।     

इसके अलावा समिति ने मुख्य सांख्यिकीयकार एवं सांख्यिकी सचिव डा. टीसीए अनंत का कार्यकाल 29 जून से उनके सेवानिवृत्त होने तक बढ़ा दिया है। लेकिन यह उनके मूल संगठन से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें