फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली मेट्रो की यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड

दिल्ली मेट्रो की यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड

दिल्ली में मेट्रो रेल का उपयोग करने वालों की संख्या 21 जुलाई को एक ही दिन में 26 लाख से ऊपर पहुंच गई। अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जारी एक बयान में...

दिल्ली मेट्रो की यात्री संख्या का नया रिकॉर्ड
एजेंसीTue, 22 Jul 2014 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में मेट्रो रेल का उपयोग करने वालों की संख्या 21 जुलाई को एक ही दिन में 26 लाख से ऊपर पहुंच गई। अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ''दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक और मील का पत्थर हासिल किया, जब मेट्रो यात्रियों की संख्या दिन के दौरान 26 लाख से ऊपर पहुंच गई।''

सोमवार को मेट्रो यात्रियों की संख्या 26,84,132 रही। इसके पहले 19 अगस्त, 2013 को मेट्रो से 26,50,635 यात्रियों ने सवारी की थी। सोमवार को ब्लू लाइन पर सर्वाधिक 10,09,276 यात्रियों ने सवारी की। यह लाइन पश्चिम दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से उत्तर प्रदेश के नोएडा/वैशाली को जोड़ती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें