फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली पर दमकल विभाग को आए 293 फोन

दिवाली पर दमकल विभाग को आए 293 फोन

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को गुरुवार को दिवाली की रात 293 लोगों ने मदद के लिए बुलाया। यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया,...

दिवाली पर दमकल विभाग को आए 293 फोन
एजेंसीFri, 24 Oct 2014 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को गुरुवार को दिवाली की रात 293 लोगों ने मदद के लिए बुलाया। यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘यह पिछले पांच साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है। 23 अक्टूबर को दिवाली की शाम से 24 अक्टूबर सुबह सात बजे तक शहर भर से हमें 293 बार फोन किया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इनमें से 55 घटना आतिशबाजियों से जुड़ी हुई थीं। लेकिन अन्य अधिकांश मामलों में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया।’’

अधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर की मध्यरात्रि के बाद आंकड़ों में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई और सिर्फ 73 लोगों ने ही शुक्रवार सुबह तक ही संपर्क किया। सबसे अधिक बार फोन रात नौ बजे से 10 बजे के बीच किए गए।

हालांकि, शहर में आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई, लेकिन दक्षिण दिल्ली में एक दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान डीएफएस के दो अधिकारी घायल हो गए।

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने की किसी भी घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हमारे दो अधिकारी ओखला में गैस सिलिंडर फटने से दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान घायल हो गए।’’

अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मचारियों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें