फोटो गैलरी

Hindi Newsतापस पाल: हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी सरकार

तापस पाल: हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर करने का फैसला किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए तृणमूल...

तापस पाल: हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी सरकार
एजेंसीTue, 29 Jul 2014 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर करने का फैसला किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले की सीआईडी जांच का निर्देश दिया गया था।
   
विधि मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि अपील दायर करने का फैसला किया गया है। अभिनेता से सांसद बने पाल भी आदेश के खिलाफ अपील दायर करने जा रहे हैं। पाल के वकील राजदीप मजूमदार ने कहा, हम भी अपील दायर करेंगे।
   
अपील कल दो सदस्यीय पीठ के समक्ष दायर किए जाने की संभावना है क्योंकि न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने कल अपने आदेश में निर्देश दिया था कि आदेश के अदालत की वेबसाइट पर अपलोड होने के 72 घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज की जाए।
   
चुनावी रैलियों में महिलाओं और विपक्षी पार्टी समर्थकों के खिलाफ पाल की टिप्पणी पर सीआईडी जांच की मांग करने वाली याचिका पर आदेश सुनाते हुए न्यायमूर्ति दत्ता ने राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस की भूमिका के बारे में कठोर टिप्पणी की थी।

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने निर्देश दिया था कि उच्च न्यायालय पश्चिम बंगाल सरकार के इस रख के मददेनजर जांच की निगरानी करेगा कि शिकायत किसी संज्ञेय अपराध का खुलासा नहीं करती है और राज्य ने सांसद का समर्थन करने का प्रयास किया।
   
न्यायमूर्ति दत्ता ने नदिया जिले में नक्शीपाड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक से कहा कि याचिकाकर्ता बिप्लब चौधरी की एक जुलाई की शिकायत को प्राथमिकी माना जाए। चौधरी पाल के नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र के निवासी हैं। अदालत ने राज्य के डीजीपी को यह भी निर्देश दिया कि आदेश को उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के 72 घंटे के भीतर मामले को डीआईजी, सीआईडी को सौंप दिया जाए।

न्यायमूर्ति दत्ता ने सीआईडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एक सितंबर तक जांच की प्रगति पर स्थिति रिपोर्ट दायर करे। पाल ने इस विवाद के बाद एक खुले पत्र में अपने बयान के लिए मीडिया और जनता से बिना शर्त माफी मांगी थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें