फोटो गैलरी

Hindi NewsCBSE 10th रिजल्ट: 94,447 छात्रों को मिला 10 सीजीपीए

CBSE 10th रिजल्ट: 94,447 छात्रों को मिला 10 सीजीपीए

सीबीएसई के परिणाम आ चुके हैं। 97.32 प्रतिशत पास हुए छात्रों में कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इसके अलावा दस सीजीपीए यानि कुमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज पाने वाले छात्रों की संख्या 94,447...

CBSE 10th रिजल्ट: 94,447 छात्रों को मिला 10 सीजीपीए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 May 2015 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई के परिणाम आ चुके हैं। 97.32 प्रतिशत पास हुए छात्रों में कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इसके अलावा दस सीजीपीए यानि कुमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज पाने वाले छात्रों की संख्या 94,447 रही। सीजीपीए सभी विषयों में प्राप्त ग्रेड प्वाइंट का औसत होता है। इसमें छठे विषय को शामिल नहीं किया जाता है।

कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 96.98 प्रतिशत लड़के पास हुए। पिछले साल कुल 98.87 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। पास होने वालों के प्रतिशत के लिहाज से तिरुअनंतपुरम का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा। कुल 99.77 बच्चे यहां के पास हुए।

छात्र हिन्दुस्तान की वेबसाइट https://www.livehindustan.com/edu/results/ पर भी परिणाम संबंधित खबरें देख सकते हैं। साथ ही बोर्ड की साइट www.results.gov.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत देशभर में 9000 से ज्यादा स्कूलों के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देते हैं। सीबीएसई देशभर की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी की परीक्षा लेने वाली सबसे बड़ी संस्था है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।

सीबीएसई का मुख्यालय दिल्ली में है। सीबीएसई के तहत दस क्षेत्रीय कार्यालय (दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, अजमेर, पंचकुला, इलाहाबाद, पटना, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम और देहरादून) आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें