फोटो गैलरी

Hindi Newsवडोदरा लोकसभा सीट भाजपा ने जीती

वडोदरा लोकसभा सीट भाजपा ने जीती

भाजपा ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाली की गई वडोदरा लोकसभा सीट पर 3.29 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करते हुए कब्जा बनाए रखा। जिला कलेक्टर और वडोदरा लोकसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी...

वडोदरा लोकसभा सीट भाजपा ने जीती
एजेंसीTue, 16 Sep 2014 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाली की गई वडोदरा लोकसभा सीट पर 3.29 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करते हुए कब्जा बनाए रखा। जिला कलेक्टर और वडोदरा लोकसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी अवन्तिका सिंह ने बताया भाजपा प्रत्याशी रंजनाबेन भट ने कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र रावत को 3,29,507 मतों के अंतर से हरा कर वडोदरा लोकसभा सीट जीत ली।

सिंह के अनुसार, चुनाव में डाले गए कुल 7,32,339 मतों में से भट को 5,26,763 मत मिले जबकि रावत ने 1,97,256 मत हासिल किए। इस साल हुए आम चुनाव में मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट 5,70,128 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीती थी और कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री को हराया था।

आम चुनावों में वडोदरा लोकसभा सीट पर डाले गए कुल 11.63 लाख मतों में से मोदी को 8,45,464 मत मिले थे, जबकि मिस्त्री के खाते में सिर्फ 2,75,336 मत आए थे। मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के साथ साथ उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था और चुनाव जीते थे। बाद में उन्होंने वाराणसी सीट अपने पास रखी और वडोदरा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इस वजह से वडोदरा लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें