फोटो गैलरी

Hindi Newsभाजपा विधायक की राष्ट्रपति से मांग, याकूब की फांसी का विरोध करने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला

भाजपा विधायक की राष्ट्रपति से मांग, याकूब की फांसी का विरोध करने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष और इंदौर से विधायक उषा ठाकुर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर उनसे मुंबई बमकांड के दोषी आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ...

भाजपा विधायक की राष्ट्रपति से मांग, याकूब की फांसी का विरोध करने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला
एजेंसीThu, 30 Jul 2015 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष और इंदौर से विधायक उषा ठाकुर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर उनसे मुंबई बमकांड के दोषी आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाने की मांग करेंगी।

विधायक उषा ठाकुर ने अभिनेता सलमान खान और ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता असादुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने देश की न्याय पालिका द्वारा मुंबई धमाके  में दोषी करार दिए गए मेमन को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद विभिन्न संचार माध्यमों से बयान जारी कर फांसी का विरोध किया, ये असंवैधानिक है।

ठाकुर ने कहा कि वे राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर फरियाद करेंगी कि मेमन की फांसी का विरोध करने वाले सभी लोगों पर देशद्रोह की कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें