फोटो गैलरी

Hindi Newsअलविदा! अगले साल फिर मिलेंगे

अलविदा! अगले साल फिर मिलेंगे

उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित हुआ तीन दिवसीय उत्सव 'जमशेदपुर कार्निवाल' रविवार को रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हो गया। साथ ही यह वादा कर गया कि इसी उल्लास के साथ अगले साल फिर मुलाकात होगी। टाटा...

अलविदा! अगले साल फिर मिलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Dec 2014 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित हुआ तीन दिवसीय उत्सव 'जमशेदपुर कार्निवाल' रविवार को रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हो गया। साथ ही यह वादा कर गया कि इसी उल्लास के साथ अगले साल फिर मुलाकात होगी।

टाटा स्टील, जुस्को और जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन की ओर से इस कार्निवाल का आयोजन 19 दिसंबर से बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में शुरू हुआ था। इसमें शहर की कई अन्य सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं भी भागीदार बनीं। इन तीन दिनों में शहरवासियों को मस्ती का पूरा मौका मिला। डांस, म्यूजिक, रोमांच और लजीज व्यंजनों ने इस उत्सव को खास बना दिया।photo1

दिग्गज कलाकारों ने बढ़ाया मान
सुप्रसिद्ध नृत्यांगना तनुश्री शंकर, पॉप और रॉक सिंगर लेसली ल्यूइस और आधुनिक कथक प्रणेता आस्ताद देबू जैसे नामचीन कलाकारों ने इस कार्निवाल में हिस्सा लेकर लौहनगरी का मान बढ़ाया। शहर के लोगों को भी ऐसी शख्सियतों से रूबरू होने और उनकी जीवंत प्रस्तुति देखने का मौका मिला। शहर के स्कूलों में हुई ठंड की छुट्टी ने भी बच्चों को अवसर दिया कि वे देश और राज्य की विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू हों और उनका हिस्सा बनें। बच्चों ने डांस और म्यूजिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के आखिरी दिन गोपाल मौदान पहुंचे लोगों का उत्साह बता रहा था कि वर्ष 2015 में आयोजित होने वाले कार्निवाल का इंतजार उन्हें अभी से ही है।photo2

तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित
तीन दिन चले चले कार्निवाल में कई अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्कर, आस्ताद देबू, लेसली ल्यूइस ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। आयोजन समिति ने डांस एकेडमी प्रतियोगिता में रामदास भट्ठा सामुदयिक केंद्र को पहले पुरस्कार के लिए पचास हजार, दूसरे पुरस्कार के रूप हीरा ग्रुप को 30 और तीसरे पुरस्कार के लिए एफजी वॉरियर को 20 हजार रुपये की इनामी राशि दी।photo3

कैनवास पर बच्चों ने उकेरा जमशेदपुर
रविवार सुबह स्कूली बच्चों के लिए जमशेदपुर ऑन कैनवास-ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता हुई। इसमें 16 स्कूलों के लगभग तीन सौ बच्चे शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के बच्चों ने 'जमशेदपुर ऑफ माई ड्रीम' पर, जबकि जूनियर वर्ग के बच्चों ने 'माई फेवरेट प्लेस इन जमशेदपुर' विषय पर अपनी सोच को कैनवास पर उतारा।

विजेताओं के नाम
सोशल ग्रुप डांस
पहला पुरस्कार, केरला समाजम
दूसरा पुरस्कार, कल्याणी ग्रुप
तीसरा पुरस्कार, स्थानकवासी, जैन समाज
चौथा पुरस्कार, जागृति लेडीज एसोसिएशन

स्कूल डांस ग्रुप
पहला पुरस्कार, एआईडब्ल्यूसी बारीडीह
दूसरा पुरस्कार, जुस्को स्कूल, साउथ पार्क
तीसरा पुरस्कार, एमएनपीएस

डांस एकेडमी
पहला पुरस्कार, रामदास भट्ठा सामुदायिक केंद्र
दूसरा पुरस्कार, हीरा एंड ग्रुप, टाटानगर रेलवे स्टेशन
तीसरा पुरस्कार, एफजी वॉरियर, टेल्को

बैंड
पहला पुरस्कार, फोर डिग्री ऑफ फ्रीडम
दूसरा पुरस्कार, एलओसी रांची
तीसरा पुरस्कार, अतृप्त ग्रुप

टेबल डेकोरेशन
पहला पुरस्कार, मेहर संधू
दूसरा पुरस्कार, पलक सग्गू
तीसरा पुरस्कार, प्रयेश आनंद व करिश्मा अरोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें