फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 45 प्रतिशत

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 45 प्रतिशत

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़कर मूल वेतन का 45 प्रतिशत हो गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की सुबह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया...

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 45 प्रतिशत
एजेंसीThu, 16 Sep 2010 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़कर मूल वेतन का 45 प्रतिशत हो गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार की सुबह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद जारी सरकारी बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की महंगाई राहत राशि में दस-दस प्रतिशत की बढो़तरी की गई है जो एक जुलाई 2010 से प्रभावी होगी।

बयान में कहा गया कि यह बढो़तरी स्वीकार्य फार्मूले के तहत की गई है और छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

बयान में कहा गया है कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत राशि बढा़ने के आज के फैसले से वित्तीय वर्ष 2010-2011 यानी जुलाई 2010 से फरवरी 2011 में 6202 करोड़ रुपये का बोझ राजकोष पर आएगा जबकि सालाना 9303 करोड़ रुपये का बोझ सरकार पर पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें