फोटो गैलरी

Hindi Newsसुकमा नक्सली हमले में सात पुलिसवाले शहीद हुए

सुकमा नक्सली हमले में सात पुलिसवाले शहीद हुए

छत्तीसगढ़ एकबार फिर नक्सली हमले से दहल गया। सुकमा जिले में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके अलावा 12 पुलिसवाले घायल...

सुकमा नक्सली हमले में सात पुलिसवाले शहीद हुए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Apr 2015 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ एकबार फिर नक्सली हमले से दहल गया। सुकमा जिले में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके अलावा 12 पुलिसवाले घायल हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन आरके विज ने बताया, ‘दोरनापाल के जंगल में पुलिसकर्मी तलाशी अभियान पर गए थे। दोरनापाल से 15 किलोमीटर दूर पिडमेलपारा के पास नक्सली घात लगाए बैठे थे। उन्होंने पहले बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और फिर जवानों पर गोलियां बरसा दीं।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा गोलीबारी के बाद हमने जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। विज ने बताया कि हमले में घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है।

घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना कर दिया गया है। वहीं, शहीद जवानों के शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें