फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकारी नौकरीः 400 से ज्यादा दसवीं पास से लेकर इंजीनियर तक वैकेंसी

सरकारी नौकरीः 400 से ज्यादा दसवीं पास से लेकर इंजीनियर तक वैकेंसी

कोलफील्ड, इंजीनियरिंग, टेक्निकल असिस्टेंट, आर्मी डेंटल कॉर्प्स और ईएसआईसी में कुल मिलाकर 420 पदों पर नौकरी निकली है। इन सभी पदों के लिए आवश्यकतानुसार शैक्षिक योग्यता और उम्रसीमा सुनिश्चित है। इच्छुक...

सरकारी नौकरीः 400 से ज्यादा दसवीं पास से लेकर इंजीनियर तक वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 29 May 2015 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलफील्ड, इंजीनियरिंग, टेक्निकल असिस्टेंट, आर्मी डेंटल कॉर्प्स और ईएसआईसी में कुल मिलाकर 420 पदों पर नौकरी निकली है। इन सभी पदों के लिए आवश्यकतानुसार शैक्षिक योग्यता और उम्रसीमा सुनिश्चित है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जानकारी सुनिश्चित कर आवेदन कर सकते हैं। अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी का विवरण निम्न हैः


माइनिंग सरदार के 344 पद रिक्त
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सरदार के 344 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को कंपनी विशेष भर्ती योजना के तहत भरेगी। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों का वर्गीकरण
ओबीसी(एनसीएल), पद : 192  एससी, पद : 107  एसटी, पद : 45
योग्यता : दसवीं की परीक्षा में पास हो और डीजीएमएस धनबाद द्वारा जारी सरदार दक्षता प्रमाणपत्र प्राप्त हो। या माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा और ओवरमैन दक्षता प्रमाणपत्र हो।
आयु सीमा : 20 जून 2015 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु ओबीसी के लिए 33 वर्ष और एससी/ एसटी के लिए 35 वर्ष।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.secl.gov.in) के होमपेज पर दिए गए  ‘करियर’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 जून 2015 (रात 12 बजे तक)
फोन : 07752-246379/ 399        
जॉब्स संबंधित जानकारी के लिए हमें ई-मेल भेजें।  jobsearch@livehindustan.com

इंजीनियर के 17 पदों को भरेगा बीईएल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) अनुबंध के आधार पर 17 इंजीनियर नियुक्त करेगा। इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्यता : 60% अंकों के साथ सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में से किसी एक विषय में बीई/ बीटेक। अधिकतम आयु : 1 जून 2015 को 25 साल से कम।
मासिक वेतन : 18,000 रुपये।
अंतिम ऑनलाइन आवेदनः 12 जून 2015 तक
वेबसाइट : www.bel-india.com

राइट्स लिमिटेड में होंगी 19 नियुक्तियां

राइट्स लिमिटेड इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कुल 19 भर्तियां करेगा।
योग्यता : इंजीनियर पद के लिए प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री और टेक्िनकल असिस्टेंट पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी। दोनों पदों के लिए एक साल का अनुभव भी आवश्यक।
अधिकतम आयु : 30 साल।
अंतिम ऑनलाइन आवेदनः 8 जून 2015 तक
वेबसाइट : http://rites.com

आर्मी डेंटल कॉर्प्स भरेगा 23 पद
आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत  23 अफसरों की नियुक्ति करेगा। इस कमिशन के जरिए सैन्य सेवा का हिस्सा बनने के इच्छुक महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीडीएस/ एमडीएस डिग्री हो।
एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो और स्थायी डेंटल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
एम्स द्वारा आयोजित ‘ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल एंट्रेंस एग्जामिनेशन-2015’ में शामिल होना आवश्यक।
अधिकतम आयु : 31 दिसंबर 2015 को 45 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 200 रु.। इसका भुगतान ‘डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एपीएफ फंड)’ के पक्ष में नई दिल्ली में देय डीडी से करें।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (http://indianarmy.nic.in) से आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें। फिर फॉर्म को जरूरी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ भेजें।
डाक से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे : 15 जुलाई 2015 तक
वेबसाइट :http://indianarmy.nic.in

ईएसआईसी को चाहिए 13 एसआर
कोलकाता में स्थित ईएसआईसी के पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीटय़ूट में वॉक-इन-इंटरव्यू से सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के 13 पद भरे जाएंगे।
योग्यता : संबंधित मेडिकल विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 9 जून 2015 को 35 वर्ष।
इंटरव्यू : 9 जून (सुबह 10 बजे)    वेबसाइट : www.esic.nic.in

स्पेशलिस्ट के लिए ईएसआईसी में रिक्तियां
ईएसआईसी के तिरुनेलवेली हॉस्पिटल में पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के लिए चार रिक्तियां हैं। ये भर्तियां इंटरव्यू से जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी, जनरल सर्जरी और चेस्ट फिजिशियन स्पेशिएलिटी के लिए की जाएंगी।
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री और तीन वर्ष का तजुर्बा हो।
अधिकतम आयु : 67 साल।
अंतिम आवेदन : 24 जून तक                वेबसाइट : www.esic.nic.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें