फोटो गैलरी

Hindi Newsबैचलर लड़के-लड़कियों के लिए एयर इंडिया में शानदार नौकरी

बैचलर लड़के-लड़कियों के लिए एयर इंडिया में शानदार नौकरी

एयर इंडिया में शानदार नौकरी करनी हो और आप अभी अविवाहित हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भी अच्छी वैकेंसी निकली है। बीएचईएल...

बैचलर लड़के-लड़कियों के लिए एयर इंडिया में शानदार नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 Jun 2015 11:05 AM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया में शानदार नौकरी करनी हो और आप अभी अविवाहित हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भी अच्छी वैकेंसी निकली है। बीएचईएल झांसी ने भी अपने हॉस्पिटल में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक अभ्यर्थी नियत तिथि से पहले आवदेन कर सकते हैं।

एयर इंडिया भर्ती करेगी केबिन क्रू

एयर इंडिया लिमिटेड केबिन क्रू के पद पर 83 भर्तियां करेगी। इसके लिए कंपनी ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्तियों को कंपनी ने नॉर्दर्न, सदर्न, ईस्टर्न और वेस्टर्न रीजन में बांटा है। आवेदकों को किसी एक रीजन के लिए आवेदन करना होगा।
रिक्तियों का वर्गीकरण (रीजन के अनुसार)
नॉर्दर्न, पद : 35  सदर्न, पद : 26  ईस्टर्न, पद : 9  वेस्टर्न, पद : 13
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में पास हो। इसके साथ हिंदी और अंग्रेजी बोलने में कुशलता भी होनी चाहिए।
आयु सीमा : 18 जून 2015 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल।
न्यूनतम कद : 163 सेमी (पुरुष) और 154.5 सेमी (महिला)
आवेदन शुल्क : 600 रुपये। एससी और एसटी के लिए यह शुल्क देय नहीं।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.airindia.com/careers.htm) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 18 जून 2015     

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री वरणगांव में 37 पद

महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री वरणगांव ग्रुप ‘सी’ में 37 भर्तियां करेगी। ये भर्तियां नौ तरह के पदों पर की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जून से होगी।
पद और रिक्तियों का वर्गीकरण
फार्मासिस्ट, पद : 1  स्टेनोग्राफर, पद : 1  एलडीसी, पद : 2  कुक, पद : 2  फायरमैन, पद : 6  सुपरवाइजर, पद : 1   कुक (कैंटीन), पद : 4   दरबान, पद : 9   मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पद : 11
योग्यता : पद के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं। फार्मासिस्ट पद के लिए 12वीं के बाद फार्मेसी में दो वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक है, तो एलडीसी पद के लिए सिर्फ बारहवीं पास होना जरूरी। अन्य पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना है। हालांकि फायरमैन और दरबान पद के लिए 165 सेंटीमीटर न्यूनतम कद भी अनिवार्य है।
अधिकतम आयु : फार्मासिस्ट के लिए 32 और एमटीएस के लिए 25 साल। अन्य पदों के लिए 27 साल।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (http://ofbindia.gov.in) पर आवेदन फॉर्म भरें।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 30 जून 2015     
फोन : 02582-277812/15

ई-मेल : ofv.ofb@nic.in


कृषि शोध संस्थान को चाहिए दो एसआरएफ  
इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीटय़ूट का प्लांट पैथोलॉजी डिविजन एक प्रोजेक्ट के लिए दो सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) नियुक्त करेगा। इसके लिए संस्थान के पूसा कैंपस (दिल्ली) में वॉक-इन-इंटरव्यू होगा।
योग्यता : बायोटेक्नोलॉजी/ बॉटनी/ प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में एमएससी डिग्री। नेट/ गेट में पास हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
इंटरव्यू का आयोजनः 16 जून (सुबह 9:30 बजे से)
ई-मेल : drkkbiswas@yahoo.co.in
वेबसाइट  : http://iari.res.in

प्रोजेक्ट असि. पद के लिए करें आवेदन
नेशनल इंवायरन्मेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटय़ूट (नीरी) की हैदराबाद में स्थित जोनल लैबोरेटरी ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्यता : 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री, इंवायरन्मेंटल साइंस, मरीन साइंस, मरीन केमिस्ट्री, मरीन बायोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में से किसी एक विषय में एमएससी डिग्री हो।
इंटरव्यू की तारीख : 19 जून
आवेदन भेजने के लिए ई-मेलः neeri_h@yahoo.com
वेबसाइट : http://neeri.res.in

बीएचईएल झांसी नौ पदों पर करेगा भर्तियां

बीएचईएल झांसी अपने हॉस्पिटल में फार्मेसी असि., नर्सिग असि., डेंटल टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, टेक्निशियन (फिजियोलॉजी) और टेक्निशियन (ऑप्थाल्मोलॉजी) के पद पर कुल नौ भर्तियां करेगा। 
योग्यता : संबंधित पैरामेडिकल पद के अनुरूप डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट हो।
अधिकतम आयु : 1 मई 2015 को 32 साल।
अंतिम आवेदन : 10 जून तक       
वेबसाइट : https://bheljhs.co.in

सीजीएल के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढम दिया है।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में बैचलर डिग्री हो।
ऑनलाइन आवेदन (पार्ट-1) : 9 जून (पार्ट-2 आवेदन 11 जून तक)          
वेबसाइट : http://ssconline.nic.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें