फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 30 करोड़

देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 30 करोड़

देश में इस साल दिसंबर तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 30.2 करोड़ पहुंच जाएगी। यह संख्या साल दर साल 32 फीसदी की दर से बढ़ रही है। यह जानकारी बुधवार को एक अध्ययन में सामने आई। 'भारत में इंटरनेट-2०14'...

देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 30 करोड़
एजेंसीWed, 19 Nov 2014 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में इस साल दिसंबर तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 30.2 करोड़ पहुंच जाएगी। यह संख्या साल दर साल 32 फीसदी की दर से बढ़ रही है। यह जानकारी बुधवार को एक अध्ययन में सामने आई।

'भारत में इंटरनेट-2०14' रिपोर्ट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ से 10 करोड़ पहुंचने में पूरे एक दशक से भी ज्यादा का समय लग गया और 1० करोड़ से 20 करोड़ पहुंचने में तीन साल लगा, लेकिन 20 करोड़ से 30 करोड़ मात्र एक साल में हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, शहरी भारत में अक्टूबर 2013 से इस साल अक्टूबर तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में 29 फीसदी इजाफा हुआ है और यह संख्या 17.7 करोड़ पहुंच गई है। दिसंबर महीने तक इसके 19 करोड़ होने की संभावना है और जून 2015 तक यह संख्या 21.6 करोड़ हो जाएगी।

ग्रामीण भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में 39 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अक्टूबर 2०14 में यह संख्या 10.1 करोड़ हो गई है। दिसबंर 2014 तक यह संख्या 11.2 करोड़ होने की उम्मीद है और जून 2015 तक यह संख्या 13.8 करोड़ हो जाएगी।

अध्ययन के मुताबिक अक्टूबर 2०14 में भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 27.8 करोड़ है। भारत विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिसंबर 2014 तक अगर अनुमान के मुताबिक उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ तो भारत अमेरिका को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

चीन हालांकि 60 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपभोक्ताओं के साथ विश्व में दूसरे स्थान पर है वहीं अमेरिका 27.9 करोड़ उपभोक्ताओं की अनुमानित संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें