फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्फ से लकदक हुईं उत्तराखंड की वादियां

बर्फ से लकदक हुईं उत्तराखंड की वादियां

उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ और आसपास की पहाड़ियों पर 26 घंटे से लगातार बर्फ पड़ रही है। नैनीताल में बर्फबारी हुई है और मसूरी में इसके आसार हैं। बागेश्वर शहर में 60 साल बाद ऐसी बर्फबारी देखी गई...

बर्फ से लकदक हुईं उत्तराखंड की वादियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 Dec 2014 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ और आसपास की पहाड़ियों पर 26 घंटे से लगातार बर्फ पड़ रही है। नैनीताल में बर्फबारी हुई है और मसूरी में इसके आसार हैं। बागेश्वर शहर में 60 साल बाद ऐसी बर्फबारी देखी गई है। जोशीमठ बाजार में 19 साल बाद बर्फ पड़ी है। पिथौरागढ़ शहर और आसपास के इलाके में भी खूब बर्फ पड़ी है। मसूरी के पास धनोल्टी और बुरांसखंडा में बर्फबारी की खबर है। वहीं, गंगोत्री हाईवे बर्फ जमा होने के कारण बंद कर दिया गया है।photo1

गढ़वाल हिमालय में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, चकराता और औली तथा कुमांउ में मुनस्यारी और धारचूला की चोटियां बर्फ से ढक गयी हैं। प्रसिद्ध पर्यटक नगरी नैनीताल में भी कल देर शाम से शुरू बर्फबारी आज सुबह तक जारी रहने की खबर है। निचले इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर आज भी धूप-छांव का खेल चलता रहा, जबकि कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश जारी रही। इससे ठिठुरन बढ़ गयी।photo2

नैनीताल में बर्फबारी की खबर से पर्यटकों ने शहर का रुख करना शुरू कर दिया है और इससे होटल तथा अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हैं। उधर, चमोली जिले के उंचे इलाकों में बर्फबारी होने के कारण कई मुख्य मार्ग बंद हो गये हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गढ़वाल को कुमांउ से जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-बागेश्वर मुख्य मार्ग ग्वालदम के पास भारी बर्फबारी होने से बंद हो गया है। कर्णप्रयाग-रानीखेत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग गैरसैंण के पास बंद है। कई और मार्गों पर भी बर्फ पडने से वे आवागमन के लिये बंद हो गये हैं।photo3

इस बीच, यहां मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिन से खराब मौसम में कल से सुधार आने और धूप निकलने की उम्मीद है। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें